


वर्ष 2015 में पश्चिम बंगाल की प्रथम श्री राम नवमी शोभायात्रा निकालने का सौभाग्य अंजनी पुत्र सेना को मिला यह श्री राम के आशीर्वाद से ही हो पाया ,
अंजनी पुत्र सेना के कार्यकताओं ने गली, मोहल्लों , सोसाईटी में घूम घूम कर, हर जगह बैठक मीटिंग कर इस संस्था को खड़ा किया एवं सभी को इस रामनवमी शोभायात्रा में आने का आह्वान किया, जिसके फलस्वरुप हमारी यह शोभायात्रा काफी सफल रही,
हावड़ा स्थित अवनी मॉल समीप नरसिंह भगवान मंदिर में पूजा अर्चना कर हमारी यह शोभायात्रा आरंभ हुई, बड़ी संख्या मे युवा, बच्चे एवं महिलाएं झूमते हुए भजन गाते हुए शोभायात्रा का आनंद लिए,
झांकी के रूप में रथ में सजा कर राम दरबार ने हमारी शोभायात्रा की शोभा और बड़ाई, जगह जगह लोग रथ रोक कर राम दरबार की पूजा अर्चना एवं आरती उतार रहे थे,
जगह जगह लोगों ने कैम्प लगा कर शोभायात्रा में आए राम भक्तों को जल, सरबत, मिष्ठान आदि वितरित कर रहे थे,
संगीत के रूप मे ढोल एवं डिजे की धुन में युवा झूम रहे थे,
हावड़ा मैदान आकर राम दरबार की पूजा, आरती एवं प्रसाद वितरण के पश्चात शोभायात्रा का समापन हुआ..



वर्ष 2105 की यह शोभायात्रा से समस्त हिन्दुओं के मध्य एक नयी ऊर्जा का संचार हुआ..


